पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने किया नामांकन-आजमगढ़ के फूलपुर पवई से है सपा के प्रत्याशी

भाजपा विधायक अरूणकांत मेरा बेटा है मेरा ही प्रचार करेंगा


आजमगढ़। पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने शुक्रवार को फूलपुर पवई विधान सभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल हुए मतदान ने यह तय कर दिया कि पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्य से हमारे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो गई। किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे है। जनता अब समझ चुकी है। इसलिए पूरे प्रदेश में सपा की लहर चल रही है। 



एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक अरूणकांत मेरा बेटा है वह मेरा ही प्रचार करेंगा। गौरतलब है कि रमाकांत यादव के पुत्र अरूणकांत फूलपुर पवई से भाजपा के वर्तमान विधायक है जबकि रमाकांत यादव सपा से इस बार प्रत्याशी है। वहीं भाजपा ने जिले के एक मात्र विधायक अरूणकांत यादव का टिकट काट कर रामसूरत राजभर को प्रत्याशी बनाया है।

Post a Comment

0 Comments