ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप-जाने क्या है प्रकरण



विजय यादव

मार्टिनगंज/आजमगढ़। तहसील व ब्लाक मार्टिनगंज क्षेत्र के लालपुर बक्सु में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मौर्या के ऊपर विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत 2021/2022 में ब्लाक मार्टिनगंज के लालपुर बक्सु में वर्तमान ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मौर्या के द्वारा पिचरोड से कुशवा तक चकमार्ग पर मिट्टी पाटने की लागत 1 लाख रियासी हजार दो सौ तिरपन रूपए का फर्जी तरीके से भुगतान कर लिया गया है।

ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप

कुशवा माइनर से लेकर चितारा सरहद तक नाली का कार्य जिसका भुगतान एक लाख अड़तीस हजार पच्चीस रुपए नरसिंहां के पोखरी से कुशवा सरहद तक बाहा की सफाई जिसकी लागत दो लाख चवहत्तर हजार सात सौ बानवे रूपए, रामधीन के घर से कुशवा तक चकबंद कार्य जिसकी लागत ग्यारह लाख अठ्ठवन हजार पचंनावे रूपए, नहर से करूई सरहद तक चकबंद कार्य जिसकी लागत एक लाख इक्यासी हजार तीन सौ नव रूपए का भुगतान विभिन्न चक नालों की खुदाई एक लाख छिहत्तर हजार आठ सौ साठ रूपए, जिसकी कुल लागत दस लाख सड़सठ हजार इक्यासी रूपए कागज़ में दिखाया गया है।



शिकायत पत्र के बाद भी नहीं हुई जांच

कार्य न होने की शिकायते ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मौर्या से की गई तो उन्होंने कहा कि मेरा लाखों रुपए चुनाव में ख़र्च हुए हैं मैं अभी अपना रुपए निकाल रहा हूं। मुझे कोई कर्मचारी व अधिकारी रोकने टोकने नहीं आयेगा। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मौर्या के खिलाफ जांच संबंधित कई शिकायत पत्र दिए गए लेकिन जांच नहीं हुई। लालपुर बक्सु में पूर्व प्रधान द्वारा 27 हैंड पम्प सरकारी लगें हैं। वर्तमान ग्राम प्रधान द्बारा रिबोर के नाम पर दो लाख रुपए से अधिक भुगतान कर चुके हैं। रिबोर के अपने ब्याक्तिगत लोगों को सरकारी नल लगवा कर सरकारी धन का उपयोग किया गया है। एडीओ पंचायत शांति प्रकाश सिंह के द्वारा मौके पर जांच करने पहुंचे तो तो ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान की शिकायत किया तो एडीओ पंचायत ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। तब ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर तहसील मार्टिनगंज में कोरोना गाईड लाईन नियमों का पालन करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर गांव के अमित राय, डब्लू सिंह, राम लखन, रमेश चंद्र यादव, शिवशंकर यादव आदि लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments