परिक्रमा नहीं, पराक्रम के बल पर करता राजनीतिः सुरेन्द्र सिंह

भाजपा पर जमकर बरसे बागी विधायक-देखे विडियो



बलिया। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सिंबल पर नामांकन करने के बाद बागी विधायक सुरेंद्र सिंह भाजपा पर जमकर बरसें। कहा कि भारतीय जनता पार्टी में स्वाभिमानी सवर्णों का कहीं कोई स्थान नहीं है। पैर छूने वालों का स्थान है। जो सवर्ण पैर छुएगा भाजपा शीर्ष नेतृत्व का, उसको टिकट मिलेगा। लेकिन बलिया की धरती का सुरेंद्र पैर छू कर और चाटुकारिता करके राजनीति करने वाला नहीं है। पराक्रम के बल पर राजनीति करता हूं। परिक्रमा करके राजनीति नहीं करता हूं न करूंगा और दिखाऊंगा।



Post a Comment

0 Comments