लखनऊ। 18वीं विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तीन और प्रत्याशी घोषित किए हैं। पार्टी ने आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से मिर्जा शान आलम बेग को प्रत्याशी बनाया है जो छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए आंदोलन में भी सक्रिय थे। मुबारकपुर सीट से अपने पुराने कार्यकर्ता जावेद मंदे की पत्नी परवीन मंदे को उम्मीदवार घोषित किया है। गाजीपुर की जहूराबाद सीट से ज्ञान प्रकाश मुन्ना को चुनाव मैदान में उतारा है।
0 Comments