बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव से सटे में खेत के पास स्थित कुंए में मंगलवार की रात गिरने से एक बृद्ध की मौत हो गई। सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बताया जा रहा है कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर निवासी केशव यादव (62) पुत्र स्व. परशुराम यादव अक्सर घर से निकल जाया करते थे। मंगलवार की रात भी अचानक घर से निकल गए और घर नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन किया, पर कही पता नहीं चला।
कुंए में शव देख रह गए दंग
बुधवार की सुबह लोग टहलने निकले तो खेत के पास कुंए में शव देख दंग रह गये। इसी बीच किसी ने प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया, जिसकी पहचान केशव यादव (निवासी शाहपुर) के रूप में की गयी। परिजनों की माने तो केशव मानसिक रूप से अस्वस्थ्य थे। इनका इलाज भी चल रहा था।
0 Comments