बाइक पर सवार जीजा-साले को ट्रक ने मारा धक्का, एक की मौत



बलिया। बांसडीह-बेरुआरबारी मार्ग पर स्थित कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर तिराहे से मीटर की दूरी पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया।

 ब्रजेश के शरीर पर चढ़ गया ट्रक का पहिया

नगरा थाना क्षेत्र के पड़री गांव निवासी ब्रजेश कुमार (34) पुत्र जगदीश प्रसाद बुधवार को अपने साले धीरज पुत्र राम कठिन (निवासी रू डिहवा, नगरा) के साथ बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। बांसडीह-बेरुआरबारी मार्ग पर स्थित अम्बेडकर तिराहे से 100 मीटर दूर ट्रक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इससे जीजा-साले वहीं गिर पड़े और ट्रक का पहिया ब्रजेश के शरीर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, धीरज घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments