सड़क हादसे में देवरिया के सेल्समैन की मौत



बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के भगवानपुर के पास शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मृतक के परिजनों को अवगत कराया।

देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के नूनखार निवासी अभिषेक मिश्र (26) पुत्र लालबाबू इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली किसी कम्पनी का सेल्समैन कार्यरत था। शनिवार को बलिया-गड़वार मार्ग पर भगवानपुर के पास अभिषेक की बाइक सड़क पर फिसल गयी और वह गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। फेफना पुलिस ने मृतक के पास मौजूद मोबाइल के जरिये पहचान कर घटना से परिजनों को अवगत कराया। नूनखार से परिजन व नाते-रिस्तेदार पहुंच गये। अभिषेक दो भाइयों में बड़ा था। उसकी तीन संतानें हैं, जिसमें दो पुत्र व एक पुत्री है।

Post a Comment

0 Comments