आजमगढ़ में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 30 लाख से अधिक की शराब बरामद,

शराब के साथ होती थी नकली दवाओं की सप्लाई


आजमगढ़।
जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में अवैध शराब पीने से मौत के बाद पुलिस प्रशासन जाग गया है। देर रात पुलिस ने एसपी अनुराग के नेतृत्व में कार्रवाई कर तीन आलीशान कोठियों में अवैध शराब बनाने की फैक्टी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब, कफ सीरप और शराब सप्लाई करने वाले कई वाहनों को बरामद किया है। जबकि अवैध शराब फैक्टी का मालि नदीम सहित पांच आरोपी फरार है जिस पर 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। 

शराब फैक्टी मालिक नदीम सहित पांच आरोपी फरार

रविवार को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल बाजार के एक देसी शराब शराब की दुकान से शराब लेकर पीने वाले पांच दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए। और करीब आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। इस शराबकांड के मुख्य आरोपी रंगेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसी के निशानदेही पर पुलिस ने अहरौला थाना क्षेत्र के रूपईपुर गांव में छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्टी का भंडाफोड़ कर मौके से मोहम्मद फहीम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शराब फैक्ट्री मालिक नदीम सहित पांच आरोपी फरार हो गए। 

शराब के साथ होती थी नकली दवाओं की सप्लाई

पुलिस के अनुसार, आरोपी फहीम का माहुल में मेडिकल स्टोर की दुकान है। जहां से यहां बने नकली दवाओं की बिक्री व सप्लाई की जाती रही है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि फहीम का भाई नदीम जो अवैध शराब फैक्टी का संचालक है जो मौके से फरार हो गया हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में एसओजी की टीम लगाई गई है। 

Post a Comment

0 Comments