9 जिलों की 59 सीटों पर चल रही वोटिंग, सुबह 9 बजे तक 9.10 प्रतिशत मतदान



लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया है। 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग चल रही है। बांदा में 8.79 प्रतिशत, फतेहपुर में 9.69 प्रतिशत, हरदोई में 8.09 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 10.45 प्रतिशत, लखनऊ में 8.19 प्रतिशत, पीलीभीत में 10.62 प्रतिशत, रायबरेली में 8.00 प्रतिशत, सीतापुर में 9.52 प्रतिशत, उन्नाव में 9.23 प्रतिशत मतदान हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके बेटे पंकज सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई नेता सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच गए। इस चरण में रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह तो ऊंचाहार में सपा के मनोज पांडेय मैदान में हैं। लखनऊ में सरोजनीनगर सीट पर सबकी निगाहें हैं। यहां से पूर्व पुलिस अफसर राजेश्वर सिंह बीजेपी की तरफ से दमखम दिखा रहे हैं। हरदोई सदर सीट से नितिन अग्रवाल पर सबकी निगाह है। लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन तो लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। लखनऊ कैंट से योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ताल ठोक रहे हैं।

मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पत्नी संग किया मतदान

यूपी सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में मतदान किया। साथ में पत्नी और लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने भी किया वोट। सपा के अनुसार- लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 12, 13, 15, 16 पर समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंट को बाहर कर दिया गया है। लखनऊ जिले की मलिहाबाद विधानसभा 168 के बूथ नंबर 192 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।

सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 170 के बूथ नंबर 578 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। समाजवादी पार्टी ने लखनऊ जिलों को लेकर आयोग से कई शिकायतें की हैं। लखनऊ जिले की 169 बख्शी का तालाब विधानसभा के बूथ नंबर 122 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। लखनऊ जिले की 175 लखनऊ कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 333 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित। लखनऊ जिले की 170 सरोजिनी नगर विधानसभा के बूथ नंबर 2 और 22 पर ईवीएम काम नहीं कर रही है।

नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने लखनऊ में डाला वोट

भाजपा विधायक और नोएडा से उम्मीदवार पंकज सिंह ने लखनऊ में मतदान किया। उन्होंने कहा, हमें 350 के आसपास सीट मिलने वाली हैं। हमने विकास के लिए जो काम किए हैं और अपनी पहचान,संस्कृति और परंपरा को बचाने और बढ़ाने के लिए जो काम किया है उन सब चीजों को जनता ने स्वीकारा है। केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है। सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें।

Post a Comment

0 Comments