आजमगढ़ एसपी ने 07 और अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट- देखें लिस्ट



आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हत्या व आबकारी में संलिप्त रहें 07 अपराधियों के विरूद्ध थाना रानी की सराय, थाना तरवां, थाना दीदारगंज व थाना पवई की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है। नाम निम्नवत है-

1. ज्ञानशंकर यादव पुत्र चन्द्रधारी यादव निवासी अल्लीपुर, थाना रानी की सराय, आजमगढ़ *(हत्यारा)*

2. रामानन्द सिंह पुत्र स्व0 जितेन्द्र सिंह निवासी नंदवा, थाना तरवां, आजमगढ़ *(हत्यारा)*

3. श्यामलाल पुत्र बांकेलाल यादव निवासी संग्रामपुर, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ *(आबकारी)*

4. गणेश उर्फ बुल्ला पुत्र महादेव निवासी अरनौला, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ *(आबकारी)*

5. बालकिशुन पुत्र लहुरी निवासी ईमादपुर, थाना दीदारगंज, आजमगढ़ *(आबकारी)*

6. दयानन्द सिंह उर्फ बब्लू सिंह पुत्र सत्यव्रत सिंह निवासी शेरजहाँपुर, थाना पवई, आजमगढ़ *(आबकारी)*

7. अमित सिंह पुत्र कृष्णचन्द्र सिंह निवासी शेरजहाँपुर, थाना पवई, आजमगढ़ *(आबकारी)*

Post a Comment

0 Comments