मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर रकम वसूलने वाली गिरफ्तार



आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने फंर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर लोगों से मोटी रकम वसूलने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अनुसार जीयनपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुरा निवासी सोना पत्नी प्रेमसागर ने 28 जनवरी को स्थानीय थाने में तहरीर दी की एक व्यक्ति फोन कर दो लाख रूपए की मांग कर रहा है और न देने पर लड़के की हत्या कर देंगा। इस सूचना पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो ज्ञात हुआ कि सोना द्वारा पुलिस को घटना के सम्बंध में जो जानकारी दी गई है वह पूर्णतः फर्जी एवं मनगढ़ंत आरोप लगाकर मुकदमा लिखवाया गया है। वह सीधे-साधे शरीफ पढ़ने वाले बच्चों को स्वंय फोन कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए बात की जा रही थी तथा फर्जी रूप से फिरौती जैसे गंभीर प्रवृत्ति के आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस ने सोना को उसके घर ग्राम अनन्तपुर से समय 12.05 बजे गिरफ्तार कर, अग्रिम कार्यवाही किया जा रही है ।

पूछताछ में सोना ने बताया कि मो0नं xxxxxxxx73 से मो0नं0 xxxxxxxx76 पर करीब एक माह से फोन किया जा रहा था। मै सोच रही थी कि यह मेरे झांसे में आ जायेगा और मुझे फोन करने लगेगा तो मै इससे रूपया वसूल करूगीं लेकिन मेरे सैकड़ों बार फोन करने के बाद भी वह न तो मुझे फोन किया और न ही मुझसे बात करना चाहता था तो मैने उसे यह कहकर धमकाना शुरू किया कि यदि मुझसे बात नही करोगें तो मै तुझे झूठे मुकदमे में फंसा दूगीं फिर भी नही माना तो मैने उसे फोन करके यह कहां कि यदि मुझसे पीछा छुड़ाना चाहते हो तो मुझे दो लाख रूपया दो।

Post a Comment

0 Comments