कंधरापुर में मोबाइल के विवाद में युवक को मारी गोली



आजमगढ़। जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के करेन्हुआ गांव में आज सुबह एक साइकिल सवार बदमाश ने एक युवक को गोली मार कर फरार हो गया। गोली उसके दाहिने पीठ में लगी। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कंधरापुर थाना क्षेत्र के करेन्हुआ गांव निवासी देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व. बनवारी कुमार मंगलवार की सुबह करीब दस बजे खेत में पानी डालने के लिए पाइप लेने जा रहा था उसी दौरान साइकिल पर सवार एक बदमाश ने उसे गोली मार दी। जो उसके पीठ में दाहिने तरफ किडनी को भेदते हुए सीने में फंस गई। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। घटना का कारण एक वर्ष पहले मोबाइल को लेकर विवाद बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments