विजय यादव
मार्टिनगंज /आजमगढ़। तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रैक्टर पलटने से घायल का इलाज ना करने पर क्षेत्रीय लोगों सहित भाजपा पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार, तहसील मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दीदारगंज थाना क्षेत्र के करूई गांव निवासी विकास पुत्र राजेंद्र 17 वर्ष एवं विपिन पुत्र गुलशन 14वर्ष सहित तीन लोग ट्रैक्टर पलटने से बुरी तरह घायल हो गए।
इलाज न मिलने पर हंगामा
गंभीर रूप से घायलों को लेकर परिजनों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आया गया लेकिन पर्चा बनवाने के बाद भी किसी स्वास्थ्य कर्मियों व डॉक्टर द्वारा इलाज मैं देरी करने से परिजनों द्वारा निकट निजी स्वास्थ्य केंद्र नर्सिंग होम पर ले जाकर इलाज कराया गया। वही जब इस संबंध में भाजपा पदाधिकारी राम स्वारथ राजभर सहित अन्य लोगों को जानकारी हुई तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इन लोगों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता से शिकायत की। जिसको लेकर जहां हंगामा खड़ा हो गया वह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि घायल का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया।
निजी नर्सिग होम में भेजने का आरोप
जबकि स्वास्थ्य कर्मियों के मौके पर नदारद रहे जिससे गंभीर रूप से घायल विकास पुत्र राजेंद्र का इलाज नहीं हो सका क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मनमानी की जा रही है आए दिन मरीजों के देखभाल में अनदेखी की जाती है और निजी नर्सिंग होम संचालकों से मिलकर उनके यहां मरीज भेजा जाता हैं।
0 Comments