सोनीपत के गत्ता फैक्ट्रियों में लगी आग, जान बचाने को छत से कूदे मजदूर



सोनीपत। जिले में आग लगने से 4 फैक्ट्रियों में भारी तबाही हुई है। आग के कारण यहां पर मौजूद मशीनें तक पिघल गई हैं, जबकि मजबूत टीन शेड आग पर काबू पाने में समस्या बने हुए हैं। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि इनमें मौजूद कुछ मजदूरों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के राई इलाके में गुरूवार की रात को राई औद्योगिक क्षेत्र की 4 फैक्टरियों में आग से लग गई है। बताया जा रहा है कि पहले आग एक फैक्टरी में लगी फिर इसने आसपास की 3 अन्य फैक्टरियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर सोनीपत, कुंडली, राई, गनौर, खरखोदा, पानीपत व अन्य क्षेत्रों से पहुंचीं दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। अब तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

स्थानीय लोगों ने अनुसार, चारों फैक्ट्रियों में आग लगने के बाद चारों तरफ धुआं भर गया। कुछ देर बाद आग की लपटें कई किलीमीटर तक दिखाई देने लगीं। इस बीच इन फैक्ट्रियों में मौजूद मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। कुछ मजदूरों ने छत कूदकर खुद को बचाया। छत से कूदने से कई मजदूर घायल हो गए, फिलहाल घायल मजदूरों की संख्या 2 बताई जा रही है। चारों फैक्ट्रियों में गत्ता व अन्य सामान बनता है। आग इतनी भीषण है कि यहां पर मौजूद लोहे और अन्य धातुओं से बनी मशीनें भी घिल गई। दमकल कर्मियों के अनुसार इन फैक्ट्रियों में बने मजबूत टीन के शैड की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है।

Post a Comment

0 Comments