सपा में ही अब दलितों को सम्मानः त्रिभुवन दत्त

अंबेडकरनगर के पूर्व सांसद ने अतरौलिया में कहा बाबा साहेब के संविधान से मिली आजादी



विवेक जायसवाल
अतरौलिया/आजमगढ़। जब संविधान खतरे में है तो अखिलेश यादव ने दलित समाज को गले लगाने का कार्य किया है। हमारे समाज के लोगों को बहुत ही खराब नजर से देखा जाता था उनको पानी नहीं पीने दिया जाता था हमारा समाज कभी गुलाम था लेकिन बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर के बनाए संविधान की बदौलत आज आजादी का जीवन जी रहा है। बाबासाहेब आंबेडकर ने हम को वोट की ताकत देकर समाज में सम्मान देने का कार्य किया है इसी वोट की ताकत की बदौलत आज एक गरीब का बेटा भी इस प्रदेश और देश का राजा बन सकता है आज अगर दलितों का सम्मान कहीं है तो वह केवल समाजवादी पार्टी में है। उक्त विचार अंबेडकर नगर के पूर्व सांसद ने अतरौलिया दलित समाज के सम्मेलन व्यक्त किया।

दलित समाज की बदौलत बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकारः बलराम

सपा राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव ने कहा कि दलित समाज हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के साथ रहा है दलित समाज ने कभी अपने सम्मान के साथ समझौता नहीं किया यह समाज न्याय के पथ पर चलकर हमेशा समाजवादी पार्टी का साथ दिया है जो सम्मान दलित समाज का समाजवादी पार्टी में है वह सम्मान कहीं पर नहीं है दलित से हमारा पारिवारिक संबंध है दलित समाज की बदौलत आगामी समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

समाजवादी और अंबेडकरवादी मिलकर बनाएंगे सरकारः संग्राम यादव

विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि कोई भी जाति व समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक शिक्षा नहीं होगी आज बाबा साहब के बताए हुए तथा बनाए हुए संविधान की बदौलत हम लोग कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे आज प्रदेश के लोग इतने गुस्से में है कि समाजवादी एवं अंबेडकरवादी लोग मिलकर समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख चन्द्र शेखर यादव, हरिराम, राजेंद्र राम, नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल, जयप्रकाश यादव, रामकरन राम, राज कपूर पूर्वांचल, अर्जुन राम, रामहित राम, डॉ विश्वनाथ राम, महेंद्र कनौजिया, गनेश राम, गंगाराम, नरसिंह कनौजिया, विनोद सोनकर, फूलमती प्रधान, गीता देवी, उपेंद्र राम सहित हजारों की संख्या में दलित उपस्थित शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments