बंद कमरे में दो बच्चों संग पिता ने लगाई आग, तीनों की गई जान




गोरखपुर। जिले के गीडा थाना क्षेत्र के छपिया सरया गांव में एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ कमरा बंद कर आग लगा ली। आग में झुलसने से तीनों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार छपिया सरया गांव निवासी मदन पुत्र लालचंद (35) ने अपने दो बच्चों अन्नपूर्णा (7) व अतुल कनौजिया (5) को कमरे में बंद करके आग लगाकर जान दे दी। गीडा पुलिस आग लगाने के कारणों की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, मदन पांच साल से मानसिक अवसाद में था। उसका इलाज डॉक्टर बेरी के यहां कई साल से चल रहा है। कुछ दिन पहले ही पत्नी से अनबन हो गई थी। उसने उसे भी मारपीट कर भगा दिया था। पूरे परिवार में कमाने वाला एक छोटा भाई है जो गीडा की फैक्टरी में काम करता है। बुधवार को मदन ने घर में रखे सिलेंडर का पाइप काटकर आग लगा ली। दरवाजा भी बंद कर लिया था। तीनों बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments