थाने में पिटाई से युवक गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम



महराजगंज। जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नौतनवां परसामलिक थाने में पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक की गंभीर हालत को देखते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को लगभग चार घंटे तक नौतनवां-ठूठीबारी मार्ग जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि बीते सप्ताह हुए पुजारी दंपती की हत्या के मामले में पुलिस ने न सिर्फ युवक को बुलाया बल्कि उसे बुरी तरह पीटा भी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जाम की सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम को समाप्त कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, युवक के पिता अर्जुन ने बताया कि मंगलवार की शाम को परसामलिक थाने पर उनके पुत्र मुकेश को बुलाया गया। मुकेश को लेकर उनके चाचा इंद्रजीत थाने पर पहुंचे जहां पुलिस ने मुकेश को थाने पर रोक कर इंद्रजीत को वापस घर भेज दिया। रात में फिर पुलिस का फोन आया कि वे आकर अपने पुत्र को घर ले जाएं। जब परिजन रात 11 बजे मुकेश को लेने थाने पर पहुंचे तो उसकी हालत काफी गंभीर थी।
उसकी खराब हालत को देखते हुए परिजन उसे लेकर रतनपुर सीएचसी गए तथा उसका प्राथमिक इलाज कराया। इसके बाद उसे लेकर घर पहुंचे। सुबह नौ बजे तक हालत में कुछ विशेष सुधार होता न देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा गंभीर स्थिति में ही युवक को चारपाई समेत लेकर महदेइया चौराहे पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बांस बल्ली आदि लगाकर ठूठीबारी-नौतनवां मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम रामसजीवन वर्मा व सीओ कोमल मिश्रा ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया मगर वे नहीं माने तथा विरोध जारी रखा। कुछ देर बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से बात की और जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देकर जाम को समाप्त कराया। वहीं घायल युवक को भी पुलिस के साथ इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments