पिता के खिलाफ जाकर छः माह पहले की थी लव मैरिज
बाराबंकी। कुर्सी थाना के ग्राम देवरा में शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिवारवालों ने दहेज के लिए पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। देवरा गांव के अंकित पुत्र छोटेलाल रावत मजदूरी करता हैं। परिजनों के मुताबिक अंकित शराब पीने के आदी हैं। मंगलवार शाम वह शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी 22 वर्षीय पिंकी से खाना मांगा। पत्नी ने खाना दे दिया और रोज शराब पीकर आने की बात कह कर उलाहना दिया। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद में अंकित ने पिंकी की डंडे से पिटाई कर दी। इससे पिंकी घर में ही बेहोश हो गई। शाम को खेत से घर पहुंचे ससुर को जानकारी हुई तो वह आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मायके पक्ष को दी गई। विवाहिता के पिता संतोष ने पति अंकित, ससुर छोटेलाल व सास फूलमती के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। अंकित ने छह माह पहले कुर्सी के परसादी पुरवा के संतोष की पुत्री पिंकी से प्रेम विवाह किया था। पहले तो संतोष ने विरोध किया था, लेकिन पुत्री की खुशी के लिए अंकित से विवाह कर दिया था। इसमें उसने अपनी क्षमता के अनुसार सेवा सत्कार के साथ दहेज भी दिया था।
0 Comments