विधायक राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा...मां से मिलने पहुंचीं, गेट नहीं खोला तो...!


लखनऊ। प्रदेश के प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा किया। देर रात वो लखनऊ स्थित अपनी मां के घर मिलने पहुंची थी लेकिन जब परिवार के लोगों ने उनके लिए गेट नहीं खोला तो उन्होंने वहां जमकर बवाल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा। खबर के मुताबिक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह देर रात हज़रतगंज के सिल्वर ओक अपार्टमेंट में अपनी मां के घर उनसे मिलने पहुंची थी। जिसके बाद उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन परिवार को लोगों ने उनके लिए दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद भानवी सिंह को गुस्सा आ गया और उन्होंने घर के सामने ही हंगामा करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने के बाद भानवी सिंह की बहन ने पुलिस को सूचना दी। इस घटना का सीसीटीव वीडियो भी सामने आया है। जिसमें भानवी सिंह को घर के दरवाजे के सामने देखा जा सकता है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह भानवी सिंह से बात की लेकिन, वो मानने को तैयार नहीं थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें शांत किया और किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेजा। इस दौरान उनका जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
बता दें कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच में भी पारिवारिक विवाद चल रहा है। भानवी सिंह ने राजा भैया पर मारपीट, अवैध संबंध समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के बीच दिल्ली की कोर्ट में तलाक का मामला भी चल रहा है। हालांकि राजा भैया की ओर से इस विवाद पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की गई। लेकिन, उनके करीबियों ने भानवी सिंह के आरोपों को गलत और निराधार बताया है।

Post a Comment

0 Comments