टप्पेबाजों ने कागज की गड्डी थमाकर ठग लिए 49 हजार

बैंक से रूपए निकाले आई थी महिला


गोरखपुर
। जनपद के कैंपियरगंज चौमुखा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकालने आईं ग्राम सभा राजपुर की 50 वर्षीय पुष्पा जायसवाल को ठगों ने कागज की गड्डी थमाकर 49 हजार रुपये ठग लिए। पुष्पा को जो गड्डी दी गई थी, उस पर ऊपर व नीचे 500 का एक-एक नोट था।

मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर निवासी सुरेंद्र जायसवाल का पत्नी पुष्पा के साथ पीएनबी में संयुक्त खाता है। पुष्पा बैंक में रुपये निकालने पहुंची थीं। पर्ची काउंटर पर पहले से मौजूद दो अंजान युवकों ने मदद के बहाने उनके हाथ से पासबुक ले लिया और पर्ची भरकर रुपये निकलवाने लगे। काउंटर से रुपये मिलने के बाद दोनों युवकों पुष्पा से बात करते हुए बैंक से बाहर निकले और कपड़े में लिपटी कागज की तीन गड्डियां देकर चले गए। पासबुक रखने के बाद पुष्पा ने जब गड्डी पर से कपड़ा हटाया तो ठगी का पता चला। गड्डियों पर दोनों तरफ पांच-पांच सौ रुपये के नोट थे और बाकी कागज था। पति सुरेंद्र जायसवाल ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। सीओ अजय कुमार सिंह व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार शुक्ल ने बैंक शाखा पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि टप्पेबाजी की अधिकांश घटनाएं लोगों को झांसे में लेकर की जाती हैं। इसलिए सतर्कता बरतने पर कुछ घटनाओं को रोका जा सकता है। पिछली कुछ घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज मिली थी, जिसके आधार पर छानबीन चल रही है।

Post a Comment

0 Comments