पथराव व आगजनी में एक सिपाही व बंदी गंभीररूप से घायल
पुलिस ने फायरिंग कर स्थिति पर पाया काबू
फर्रूखाबाद। जनपद के फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में बंदियों ने रविवार की सुबह किसी बात को लेकर पथराव कर आग लगा दी. आग लगने की वजह से जेल में अलार्म बजा दिया गया. आग की लपटें देख कैदियों में हड़कंप मच गया. हमले में सिपाही जितेंद्र व एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें लोहिया अस्पताल भेजा गया है. एक बंदी के पेट में गोली तो एक सिपाही की आंख पर पत्थर लगा है. सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह व फतेहगढ़ कोतवाल जयप्रकाश पाल सिपाहियों के साथ मौके पहुंचे. करीब 30 मिनट से लगातार अलार्म बज रहा है. बंदियों ने डिप्टी जेलर शैलेश कुमार सोनकर पर सुबह हमला कर दिया था. उनके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद ही बवाल शुरू हुई .
मिली जानकारी के अनुसार, मेरापुर थाना क्षेत्र निवासी संदीप हत्या के मामले में जिला जेल में बंद था. हालत बिगड़ने पर उसे सैफई रेफर किया गया था. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर बंदियों ने सुबह जेलर पर हमला कर दिया. जेल से तीन गोलियां चलने की आवाज सुनी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने स्थिति नियंत्रण के लिए फायरिंग की है. बंदियों का आरोप है कि संदीप को समय से इलाज नहीं मिला. इसलिए उसकी मौत हो गई. दिवाली के दिन सही भोजन न दिए जाने का भी बंदियों ने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिवाली पर अहाते न खोले जाने से बंदी आसपास में मिल भी नहीं सके.
इस संबंध में केंद्रीय कारागार के वरिष्ठ अधीक्षक प्रमोद शुक्ला के अनुसार, जिला कारागार फतेहगढ़ के बंदी संदीप यादव की सैफई पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मौत की खबर मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. बंदियों जेल में पथराव और आगजनी कर दी. जेल पुलिस ने समय रहते नियंत्रण प्राप्त कर लिया.
0 Comments