निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि निषाद समाज को गुमराह कर रही विकासशील इंसान पार्टी
लखनऊ की विशाल महारैली में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह
प्रयागराज। सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा वोट की राजनीति की है. निषाद समाज के भले के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा ने निषाद समाज के आरक्षण को लेकर अच्छी पहल की है, लेकिन कुछ अधिकारी हैं जो फाइलों को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं. सरकार को चाहिए कि जल्द ही आरक्षण लागू करे. जो गलत शासनादेश पूर्व की सरकारों ने जारी किया था, उसे संशोधित करते हुए नया शासनादेश जारी किया जाए. उक्त विचार निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डा. संजय कुमार निषाद रविवार सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता दौरान व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी निषाद समाज को गुमराह कर रहे हैं. वे अपनी राजनीति चमकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. आज तक निषाद समाज के आरक्षण को लेकर उन्होंने सिर्फ बयानबाजी की है, धरातल पर कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज निषाद समाज जागरुक हो चुका है और वह जान चुका है कि कौन उसके हित की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा से उनका गठबंधन हो चुका है और आगामी विधान सभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. लेकिन इससे पहले आरक्षण लागू करना जरूरी है. आरक्षण लागू न होने की दिशा में आगे का फैसला निषाद समाज के लोग लेंगे. प्रदेश की 70 सीटों पर उन्होंने चुनाव लडऩे की बात भाजपा से कही है. इसमें अधिकांश सीटें वहीं हैं, जो निषाद समाज बाहुल्य हैं. उन्होंने कहा कि नौ नवंबर से द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी द्वारा शुरू किए जाने वाले मछुआ एससी आरक्षण को लेकर क्रमिक अनशन का निषाद पार्टी समर्थन कर रही है. आगामी 21 नवंबर को लखनऊ में सरकार बनाओ अधिकार पाओ, एससी आरक्षण विशाल महारैली लखनऊ में होगी. जिसमें गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
0 Comments