दो बच्चों की मां हर्षिता ने जीते तीन मेडल



वजन कम करने को शुरू किया था दौड़ना, इंटरनेशनल लेवल पर खेलने तैयारी
बरेली। वाराणसी में हुई तीसरी मास्टर्स एथलेटिक मीट में बरेली की हर्षिता ने तीन मेडल जीतकर कमाल कर दिया। खास बात यह है कि हर्षिता प्रोफेशनल रनर नहीं हैं। उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने वजन कम करने के लिए दौड़ना शुरू किया था। वजन कम करते-करते ही उन्होंने मास्टर्स एथलेटिक मीट में भाग लेकर तीन मेडल भी जीता डालें। हर्षिता ने 1500 मीटर, 5000 मीटर और 10000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते हैं। प्रतियोगिता 27 से 29 नवंबर तक वाराणसी में हुई थी। वीर सावरकर नगर में रहने वाली हर्षिता रेलवे स्टेडियम में कोच अजय कश्यप के निर्देशन में प्रैक्टिस करती हैं। वह अपने कोच अजय कश्यप और पति धीरज को सफलता का श्रेय देती हैं। कहती हैं कि रोज दो से तीन घण्टे की प्रैक्टिस ने उन्हें सफलता दिला दी। उनका सपना है कि वह इंटरनेशनल लेवल पर खेलने जाएं। उनके पति भी इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।

Post a Comment

0 Comments