जनसमस्याओं के समाधान केंद्र का आलम बदी ने किया उद्घाटन

निजामाबाद के सपा विधायक ने कहा कि गरीबों व मज़लूमों को मिलेगा न्याय



सरायमीर/आज़मगढ़। नगर पंचायत में जनसमस्याओं के समाधान केंद्र का उदघाटन फीता काटकर निजामाबाद के विधायक आलमबदी के हाथो किया गया।

सरायमीर कस्बे के पुराना थाना क्षेत्र मे वसीम अहमद उर्फ पेजर भावी प्रत्याशी चेयरमैन की आफिस का उदघाटन विधायक आलमबदी ने जुमे की नमाज़ के बाद किया। इस अवसर काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि इस आफिस से सरायमीर कस्बे गरीबो, मज़लूमों और नगर पंचायत के रहने वाले लोगों को समस्याओं का समाधान पप्पू पेजर करने में समय देगें और एक निश्चित स्थान हो जाने से जनता को राहत मिलेगी। पप्पू पेजर ने कहा कि मैं कस्बे ,जनता के हितों अन्य लोगों की समस्याओं की समाधान में हमेशा लगा रहा हूं अब एक निश्चित आफिस बनाकर और भी अच्छी तरह सेवा के लिये इस आफिस खोलकर जनता की सवा करूंगा। इस अवसर पर शाहिद पूर्व प्रधान, कलीम संजरी, अरशद पूर्व सभासद, सतेंनदर यादव, मो0अकरम, इफतेखार सिकरौरी, मिर्जा रिज़वान बेग, तिफलुरर्हमान, सुहेल सिकरौरी उमर मंजीर पट्टी, बाबू भाई आदि प्रमुख रहे।

Post a Comment

0 Comments