13 नवंबर को आजमगढ़ विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास
रैली में एक लाख से ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने की तैयारी
मुकेश सिंह
मेहनगर/ आजमगढ़। गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी जी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह और कार्यकर्ताओं ने बैठक की।मेहनगर तहसील के सूर्य नाथ स्मारक महाविद्यालय घिनहापुर में एक बैठक की गई, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सन्तराज यादव ने कहा कि आजमगढ़ विश्व विद्यालय की मांग बहुत दिनों से चल रही थी। आजमगढ़ के युवाओं के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने स्वीकार करते हुए जहानागंज क्षेत्र में आजम बांध अशफाकपुर में विश्व विद्यालय को मूर्त रूप दिया जा रहा है। 13 नवम्बर को मुख्यमंत्री के आग्रह को स्वीकार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह शिलान्यास करने आ रहे हैं और साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग उपस्थित रहेंगे। जिला अध्यक्ष ध़ुव कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों की मांग को स्वीकार करते हुए आजमगढ़ शिक्षा में बहुत पिछड़ा हुआ था लेकिन यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी ने जिला के विकास के लिए अनवरत लगे हुए हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, हवाई अड्डा, और विकास के काम को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को विकास के लिए आजमगढ़ विश्व विद्यालय देकर यह साबित कर दिया कि आजमगढ़ का विकास योगी जी के नेतृत्व में ही सम्भव है। सभा का संचालन नन्हकू राम सरोज ने किया।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी आदित्य राय, विधानसभा विस्तारक अमन मिश्र, पूर्व प़त्यासी मंजू सरोज, प़तिमा सिंह, जिला मंत्री हरेंद्र चौहान, सुधीर राय, मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी सिंह, अरविंद सिंह, आलोक पटेल, अजय सिंह मंडल महामंत्री अनुराग पांडेय, विवेक दूबे, विकास सरोज, मंडल प्रभारी मनीष सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments