बाहर से ताला बंद कर पति गया शादी समारोह में और पत्नी ने किया ऐसा काम..




प्रयागराज। जिले के गंगापार इलाके में मऊआइमा के काजी के पूरा मोहल्ले में रीना उर्फ निक्की (31) पत्नी सुभाष चंद्र ने रात में फंदे से लटककर जान दे दी। उस समय घर में कोई नहीं था। पति भी एक शादी समारोह में गया था। जाते समय उसने कमरे के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया था। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता सका। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते घटना होने की आशंका है। शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मायके वालों ने कोई शिकायत नहीं की है। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा कस्बे के काजी का पूरा मोहल्ला निवासी सुभाष चंद्र शाम को एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर में पत्नी रीना अकेले थी। घर से जाते समय सुभाष चंद्र ने दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया था। देर रात जब वह वापस लौटा और ताला खोलकर दरवाजे को धक्का दिया तो वह भीतर से बंद था। उसने पत्नी को आवाज भी लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अनहोनी के आशंका में उसने दरवाजा तोड़ दिया और जैसे ही कमरे में पहुंचा रीना का शव फंदे से लटक रहा था। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। कस्बा चौकी प्रभारी जगनारायण मौके पर पहुंचे। कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

इस बारे में जब सुभाष चंद्र से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि रीना घर में अकेले थी, इसलिए दरवाजे पर ताला बंद कर गया था। उसने किन कारणोें से जान दी, यह उसकी भी समझ में नहीं आ रहा है। चौकी प्रभारी जगनारायण ने बताया कि रीना का कोई बच्चा नहीं था। संभावना है कि पारिवारिक कलह के वजह से उसने यह कदम उठाया है। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments