रतनपुरा/मऊ। स्थानीय दुर्गा मंदिर के समीप इलेक्ट्रॉनिक कम फर्नीचर की एक दुकान पर दो ठगों ने 500 रुपये अग्रिम धनराशि देकर 42 हजार रुपये का स्मार्टफोन उड़ा लिया। जिससे दुकानदार हक्का बक्का रह गया। बताया जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक फर्नीचर के दुकानदार सन्नी जायसवाल पुत्र रामरतन जायसवाल अपनी दुकान पर दीपावली के दिन ग्राहकों को निपटा रहा था, उसी दौरान एक बाइक से दो ठग उसके पास पहुंचे, और उससे कहा कि उसकी लड़की की शादी है ,उसे फर्नीचर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेना है। उसने ग्राहकों को वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज, कूलर और फर्नीचर इत्यादि घूम घूम कर के दिखा दिया। जिस पर ठगों ने डेढ़ लाख रुपए का कुल स्टीमेट बनाया ,और दुकानदार को पेशगी के रूप में 500 रुपये अग्रिम देकर के सभी सामानों को बुक कर लिया । और कहा कि दूसरे दिन उसे नगद मूल्य देकर के सामान ले जाएंगे ।इसी बीच ठगो ने दुकानदार से एक विश्वसनीय सोनार के बारे में पूछा और कहा की उसके दुकान पर ले चलिए उसे जेवरात भी लेना है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर ठग आकर के दुकानदार से उसका मोबाइल मांगा और कहा कि जरा फोन दीजिए ,घर पर बात करनी है।
दुकानदार ने उन्हें मोबाइल देकर के और अन्य दूसरे ग्राहकों को सामान दिखाने लगा। दुकानदार जब ग्राहकों को सामान दिखाने में व्यस्त हो गया तो उसकी व्यस्तता का बेजा लाभ उठाते हुए दोनों शातिर ठग दुकानदार के 42 हजार रुपये के कीमती स्मार्टफोन को लेकर के बाइक से रफूचक्कर हो गए। जब दुकानदार को स्मार्टफोन की काला मूवी तो उसे आभास हो गया कि दोनों थक उसका मोबाइल लेकर के रफूचक्कर हो गए हैं। दुकानदार अपना कीमती स्मार्टफोन यूं ही चले जाने से हाथ मलता रह गया।
अंत में आसपास के दुकानदारों ने तत्काल उसे इसकी प्राथमिकी दर्ज कराने की सलाह दी। पीड़ित दुकानदार सन्नी जायसवाल ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उद्योग व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण साहू ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर ठगों की पहचान करके उनके विरुद्ध कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है
0 Comments