दिल्ली। राजधानी के पुरानी सीमापुरी इलाके में मंगलवार सुबह तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने अनुसार मृतकों की लाश छत पर मिली है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी सीमापुरी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब चार बजे तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 Comments