पेड़ से टकराई बाइक, सवार तीन युवकों की मौत

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दरियापुल के पास हुई हादसा, शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे तीन युवक



आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र में दरियापुल के पास देर रात एक बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवकों की इलाज ने मिलने के अभाव में मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मऊ जनपद के घोसी थाना के करीमुद्दीनपुर से 19 वर्षीय मोहम्मद कलीम अपने बुआ के घर मुबारकपुर थाना के नवादा में शादी में शामिल होने के लिए सोमवार को आया था। इस दौरान उसके साथ दोस्त करीमुद्दीनपुर निवासी 19 वर्षीय आसिफ और घोसी के ही मदापुर निवासी 20 वर्षीय फैज तीनों एक ही बाइक से देर रात करीब 11 बजे नेवादा से अपने घर के लिए वापस निकले। बताया जा रहा है कि मुबारकपुर थाना के ही दरियाबाद पुल के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और ताड़ के पेड़ से जा टकराई। तीनों मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। रात का समय होने के चलते लोगों को काफी देर में इस हादसे का पता चला। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह डिटेल निकालकर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मुबारकपुर से लेकर घोसी क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजनों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। इस हादसे से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। इस संबंध में कलीम के चाचा मुस्ताक ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments