देवरिया। जिले के खुखुन्दू क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी से आहत किशोरी ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी पास के गांव के एक विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी। स्कूल जाते समय भलुअनी थाना क्षेत्र के हाता खास गांव का रहने वाला युवक उसे परेशान करता था। दबंग युवक किशोरी से छेड़खानी के साथ ही मोबाइल पर फोन कर घर वालों को धमकी भी देता था। साथ ही किशोरी का अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा था। युवक ने किशोरी को शनिवार को बुलाया। किशोरी ने इसके बारे में परिजनों को बताया तो उसके पिता उसे लेकर युवक के गांव पहुंचे। उन्होंने युवक के परिजनों से शिकायत की। इस बात से नाराज आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी के सामने ही उसके पिता की पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। किशोरी पिता के साथ वापस आई। आहत होकर उसने रविवार को मकान की ऊपरी छत पर पंखे की कुंडी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के लोगों ने किशोरी की मौत की जानकारी खुखुन्दू पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के पिता ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
0 Comments