नशे में धुत सिपाही ने दुकानदारों पर दौड़ाई जीप



कानपुर। जिले के अनवरगंज थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सिपाही ने नशे धुत होकर दुकानदारों पर जीप दौड़ा दी। इस हादसे में कई दुकानदारों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस के आलाधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। जबकि दुकानदारों ने अपनी नुकसान की भरपाई की मांग की है। इस संबंध में अनवरगंज के थाना प्रभारी गंगाधर सिंह का कहना है कि थाने की जीप चलाने वाले सिपाही गिरीश चंद्र यादव से यह हादसा हुई है। उसके नशे में होने की आशंका है। इसलिए उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं ठेले वाले के साथ ही जिन दुकानदारों का नुकसान हुआ है सभी की भरपाई भी की जाएगी। इस हादसे से नाराज कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने नशे में धुत सिपाही पर जांच के बाद कार्रवाई के लिए डीसीपी ईस्ट को निदेशित किया है। इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी माहौल हो गया। हादसे से आक्रोशित दुकानदारों ने नुकसान की भरपाई के साथ ही सिपाही पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments