2 करोड़ के आभूषण संग शातिर चोर गिरफ्तार

आलीशान कोठी-बंगलों को बनाता निशाना, 12 राज्यों के पुलिस को थी तलाश


गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने आलीशान कोठी-बंगलों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना इरफान उर्फ उजाले को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी के करोड़ों रुपये कीमत के आभूषण बरामद किए हैं. इस पर विभिन्न राज्यों में 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. जानकारी ने अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले इस शातिर चोर की तलाश 12 राज्यों की पुलिस कर रही थी. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी के पास से करीब ढाई करोड़ रुपये कीमत का चोरी का माल भी बरामद किया है. इरफान की पत्नी और एक प्रेमिका समेत 11 साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. राज्य मंत्री अतुल गर्ग के पड़ोस में रहने वाले एक कारोबारी के घर में चोरी के मामले में जमानत कराने के लिए इरफान गाजियाबाद आया था. इसकी भनक लगने पर पुलिस ने उसे आरडीसी के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने मुताबिक इरफान की पत्नी गुलशन परवीन जमानत पर रिहा होने के बाद बिहार में हो रहे जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशी है. इस चुनाव के लिए सोमवार को ही मतदान होना है. इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आरोपी इरफान ने दोनों हाथों से रुपया खर्च किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 11 साल पहले उसकी बहन की शादी थी, लेकिन दहेज के लिए रुपयों की व्यवस्था नहीं हो पाने पर उसने बिहार में ही एक चोरी की थी. इसके बाद भी वह चोरी करता रहा. आरोपी ने नोटबंदी से ठीक पहले दिल्ली में रहने वाले एक जज के घर में चोरी की थी. आरोपी ने बताया कि इसके अलावा उसने गोवा में गवर्नर हाउस के पास रहने वाले एक कारोबारी के घर से भी लाखों रुपये की नकदी व जेवर चोरी किए थे. कविनगर कोतवाल अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने अनुसार इरफान ने गाजियाबाद में तीन सितंबर को कविनगर के डी ब्लॉक में रहने वाले कारोबारी कपिल गर्ग के घर में डेढ़ करोड़ की चोरी की थी. इस मामले में उसी समय पुलिस ने इरफान की पत्नी गुलशन परवीन और एक प्रेमिका समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Post a Comment

0 Comments