सिल्वर जुबली वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने की चर्चा




अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक

आजमगढ़। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक रविवार को देरशाम चौक स्थित बिहारी जी मंदिर के प्रांगण में परिषद के महामंत्री प्रभुनाथ सिंह व सुबेदार गिरीश चन्द्र राय के अध्यक्षता और व्यापार मंडल के अध्यक्ष संत प्रसाद अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ। बैठक में परिषद का गोरखपुर में 31 अक्टूबर को होने वाले वार्षिकोत्सव और 12, 13 व 14 नवम्बर को लखनऊ में होने वाले सिल्वर जुबली वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। पूर्व सैनिकों ने दोनों वार्षिकोत्सव महोत्सव कार्यक्रम को सफलता के लिए अधिक से अधिक भागीदारी की अपील किया। प्रांतीय महामंत्री गोरक्ष प्रांत कर्नल रामाश्रय मिश्र ने कहाकि गोरखपुर और लखनऊ में होने वाले परिषद के वार्षिकोत्सव में पूर्व सैनिक अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने प्रांतीय ब्रिगेडियर गोविन्द मिश्रा ने भी अपने विचार रखें। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संत प्रसाद अग्रवाल ने एलएसी, एलओसी पर बढ़ते तनाव और आतंकवाद भारत के लिए बन रहे गंभीर समस्या को सैनिकों के बीच रखा। संचालन परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष एमडब्ल्यूओ ऋषिकेश शुक्ल ने किया। इस अवसर पर जेडब्ल्यूओ सुरेन्द्र राय, अशोक कुमार गुप्ता, विनय अग्रवाल, शिवचरन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments