आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियों पर चर्चा

 अतरौलिया के निरीक्षण भवन में भाजयुमो की बैठक



विवेक जायसवाल

अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के निरीक्षण भवन में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य साकेत सिंह व विशिष्ट अतिथि पुरुषार्थ सिंह रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने किया। संचालन समर प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण व अंग वस्त्र तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने आए हुए सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया वही हाल में कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक होने पर नीरज तिवारी को बधाई दी ।इस दौरान उपस्थित मंडल अध्यक्ष तथा पदाधिकारियों से विभिन्न चलाये जा रहे अभियानों के बारे में जानकारी हासिल की तो वहीं कुछ कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति होने पर उनका कारण पूछा। उन्होंने बताया कि जो लोग कार्यसमिति में मौजूद रहने के दौरान कार्य नहीं करना चाहते उन लोगों को जिला अध्यक्ष की अनुमति से निष्कासित करें। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई। युवाओं के लिए जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं प्रदेश सरकार के आदेश पर हम लोग सभी जगह पर बूथ मजबूत करने के लिए लोगों से आह्वान कर रहे हैं। इस मौके पर रानू राजभर, जितेंद्र सोनकर ,अंकुर राय ,अंकित शुक्ला ,अजीत सिंह ,अविनाश तिवारी ,नितीश सिंह, प्रदीप पांडे, सुमित भार्गव ,जय किशन पांडे ,दीपक मोदनवाल ,विवेक सोनकर ,अनूप सिंह सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments