ग्रामीण चिकित्सकों को मिले प्राथमिक उपचार करने की मान्यता

कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित



आजमगढ़। ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन बिलरियागंज ब्लाक इकाई की बैठक सोमवार को आजमपुर बाजार में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया।  कोरोनाकाल में चिकित्सकीय सेवा देने वाले ब्लाक के सभी चिकित्सकों को डा.आर.के.यादव द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डा. एच.जी. विश्वकर्मा ने कहाकि ग्रामीण चिकित्सकों की ग्रामीणांचलों में अहम भूमिका होती है। चिकित्सक कोरोनाकाल में जान की परवाह किये बगैर लोगों को चिकित्सकीय सुविधा देते रहे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. ए.पी. जैसवारा ने कहाकि ग्रामीण चिकित्सक जनता को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देते रहे। सरकार से हम लोगों की जो मांगे है उसको लेकर एसोसिएशन संघर्ष करता रहेगा। उन्होने कहाकि किसी सरकारी या बड़े अस्पताल में ट्रेनिंग दिलाकर ग्रामीण चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने के लिए सरकार को मान्यता देनी चाहिए। बैठक को प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. अनिल कुमार, मण्डल अध्यक्ष डा. एस.पी. सिंह, जिलाध्यक्ष डा. ए.के. सरोज ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर डा. विशाल गौंड़, डा. के.एल. श्रीवास्तव, डा. अजय सरोज. डा. संतोष पाल, डा. डी.के. विद्यार्थी, डा. अरविन्द विश्वकर्मा, डा. एस.के. विश्वास, डा. अशोक कुमार, डा. उत्तम, डा. वी.के. यादव, डा. दिनेश यादव, डा. अभिषेक दूबे. डा. संदीप कुमार, डा. धर्मवीर यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments