नवरात्रि पर काजोल ने अपनी नई फिल्म द लास्ट हुरा घोषणा की



नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि का पर्व का देशभर में श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस समय नये कामों की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने नवरात्रि के पहले दिन अपनी नई फ़िल्म का एलान किया दिया है। काजोल ने सोशल मीडिया में फ़िल्म को लेकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए यह जानकारी दी। ख़ास बात यह है कि इस फ़िल्म का निर्देशन जानी-मानी अभिनेत्री और निर्देशक रेवती करेंगी। काजोल ने इंस्टाग्राम पर रेवती के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- अपनी अगली फ़िल्म की घोषणा करते हुए मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है, जिसमें शानदार रेवती मुझे निर्देशित कर रही हैं। इस फ़िल्म का शीर्षक द लास्ट हुर्रा है। एक दिल को छू लेने वाली कहानी सुनकर मैंने तुरंत हां कर दी। क्या अब मैं यप्पी सुन सकती हूं? काजोल की पिछली फ़िल्म त्रिभंग है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। काजोल पहली बार रेवती के साथ काम कर रही हैं। रेवती ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो और दूसरे लोगों के साथ नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ रेवती ने लिखा- अपनी अगली निर्देशकीय फ़िल्म द लास्ट हुर्रा का एलान करते हुए मुझे अपार ख़ुशी हो रही है। काजोल के साथ मेरी पहली फ़िल्म। यह बेहद ख़ास कहानी है अद्भुत सफ़र, जिसे शुरू करने का मुझे इंतज़ार है।

Post a Comment

0 Comments