नई दिल्ली। गूगल मैप की तरफ से जल्द एक नया फीचर पेश किया जाएगा। जिससे यूजर्स को ईको-फ्रेंडली रूट ढ़ूढने में मदद मिलेगी। मतलब गूगल मेप पर जल्द आपको सबसे कम फ्यूल खर्च वाला रूट का ऑप्शन दिखेगा। इसके अतिरिक्त सबसे फास्ट रूट का भी ऑप्शन दिखेगा। ऐसे में यूजर्स तय कर सकेंगे कि आखिर उन्हें इन दोनों रूट में किस पर जाना है। ईको-फ्रेंडली रूट का चुनाव करके यूजर्स अपनी कार और बाइक के फ्यूल खर्च को कम कर सकेंगे। गूगल मैप के ब्लॉग पोस्ट में इस फीचर का ऐलान किया गया था। उस वक्त बताया गया था कि ळववहसम डंच का नया रूट मॉडल ना सिर्फ आपको आपके डेस्टिनेशन का सबसे फास्ट रूट दिखेगा, बल्कि उस रूट का भी ऑप्शन दिखेगा, जिससे कम फ्यूल खर्च में अपनी लोकेशन तक पहुंचा जा सकेगा। यह फ्यूल सेविंग और अनुमानित पहुंचने वाले टाइम के बीच के अंतर को भी दिखाएगा। अगर लोकेशन पर पहुंचने का अनुमानित टाइम और फ्यूल इफिशिएंट रूट एक समान ही हैं, तो डिफॉल्ट तौर पर कार्बन उत्सर्जन की दिशा में काम करेगा। नया फीचर यूएस में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसे एंड्राइड के साथ ही डिवाइस के लिए रोलआउट किया गया है। उम्मीद जताई जी रही है कि अगले साल तक फीचर को यूरोप समेत बाकी देशों में रोलाउट किया जा सकता है।
0 Comments