एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री के 68 पदों पर भर्ती के लिए अंतिम मौका 8 अक्टूबर तक



नई दिल्ली।इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री के 68 पदों पर भर्ती के लिए  अब अंतिम मौका 08 अक्टूबर तक है। जानकारी के अनुसार यदि आपने 5 अक्टूबर 2021 को समाप्त हुए तारीख तक आवेदन किया है और किसी कारणवश आपके ऑनलाइन अप्लीकेशन में कोई त्रुटि हो गयी है या कोई विवरण छूट गया है तो आपके लिए 8 अक्टूबर 2021 तक मौका है। इस भर्ती प्रक्रिया को आयोजित करने वाली बॉडी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एपीएस पदों के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का मौका देते हुए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो कल तक के लिए ओपेन करने की घोषणा की है। एनटीए द्वारा आज, 7 अक्टूबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार भर्ती पोर्टल,पर लॉग-इन करके अपने आवेदन में कल रात 11.50 बजे तक सुधार या इसे पूर्ण कर सकते हैं। एनटीए ने अपने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवार अपने अप्लीकेशन के कुछ विवरणों कोई संशोधन नहीं कर सकते हैं। इनमें उम्मीदवार का नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शामिल हैं। दूसरी तरफ, एनटीए ने उम्मीदवारों को उनके द्वारा सबमिट किये गये अप्लीकेशन में कुछ विवरणों में संधोशन या सुधार करने की अनुमति दी है। इनमें उम्मीदवार की कटेगरी और उप-कटेगरी शामिल हैं। हालांकि, इस संशोधन के लिए उम्मीदवारों को एजेसीं द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करेक्शन के दौरान भरना होगा, जिसे वे ऑनलाइन माध्यमों डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भर पाएंगे।

Post a Comment

0 Comments