सिद्धार्थनगर पहुंचकर अलग-अलग जिलों में बने नौ मेडिकल कालेजों का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण
सिद्धार्थनगर। यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर राजनीतिक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के यूपी दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले सिद्धार्थनगर पहुंचकर यूपी अलग-अलग जिलों में बने नौ मेडिकल कालेजों का लोकार्पण किया. इसके बाद वे वाराणसी पहुंचकर पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुुभारंभ करेंगे. और पूर्वांचल को 5229 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. इस योजना के तहत सरकार पांच साल में 64,180 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि पहले प्रदेश में चौबीसों घंटे भ्रष्घ्टाचार की साइकिल चलती रहती थी. पहले जो सरकार में थे उनकी प्राथमिकता अपने लिए कमाना और अपने परिवार की तिजोरी भरना था. हमारी प्राथमिकता गरीब का पैसा बचाना और गरीब के परिवार को मूलभूत सुविधाएं देना है. कहा कि 2014 से पहले देश में मेडिकल की सीटें 90 हजार से भी कम थीं, देश में बीते सात वर्षों में मेडिकल की 60 हजार नई सीटें जोड़ी गई हैं. कहा कि योगी जी की सरकार से पहले यूपी में जो सरकार थी उसने अपने कार्यकाल में सिर्फ छह मेडिकल कॉलेज बनवाए थे. योगी जी के कार्यकाल में 16 मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं। कहा कि जिस पूर्वांचल को पहले की सरकारों ने बीमारियों से जूझने के लिए छोड़ दिया था, वो ही अब पूर्वी भारत का मेडिकल हब बनेगा. जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी, वो ही पूर्वांचल पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है। कहा कि क्या कभी किसी को याद पढ़ता है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी एक साथ इतने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण हुआ हो? पहले ऐसा क्यों नहीं होता था और अब ऐसा क्यों हो रहा है, इसका एक ही कारण है- राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक प्राथमिकता। कहा कि नौ नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से क़रीब 2500 नए बेड तैयार हुए हैं, 5,000 से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं. इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है.
0 Comments