कानपुर। जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के देवीपुरवा गांव में रविवार दोपहर एक पुलिस कार्रवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। किशन पाल नामक युवक को पकड़ने गई पुलिस उसके छोटे भाई को साथ लेकर खेतों की ओर गई। वहां मौजूद किशन का मंझला भाई धर्मवीर (15) पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे आरोपी समझ पीछा किया, तो वह डरकर काली नदी में कूद गया। नदी में छलांग लगाते ही पुलिसकर्मी वहां से लौट आए।
सूचना मिलने पर परिवार ने शोर मचाया और डायल 112 पर खबर दी। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन शुरू की। देर शाम तक धर्मवीर का पता नहीं चल सका। घटना की जानकारी पर डीएम, एसपी विनोद कुमार, एसडीएम और फोर्स मौके पर पहुंचे।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आई है, इसलिए गुरसहायगंज थाने के एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। किशोर की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है। गांव वालों का आरोप है कि पुलिस पिछले एक साल से किशन पाल पर एक लड़की को भगाने के आरोप में परेशान कर रही थी। रविवार को जब पुलिस ने छोटे बच्चों को पकड़कर खेतों में पूछताछ की, तो भय के चलते धर्मवीर ने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

0 Comments