योगी सरकार का किसानों को तोहफा... गन्ने का मूल्य 30 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा!


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने गन्ने के मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई दरों के अनुसार, अगैती प्रजाति के गन्ने का भाव अब ₹400 प्रति क्विंटल, जबकि सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य ₹390 प्रति क्विंटल तय किया गया है। राज्य सरकार का यह फैसला चीनी मिल क्षेत्रों के लाखों किसानों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। लंबे समय से गन्ने के भाव बढ़ाने की मांग चल रही थी, जिस पर अब सरकार ने सकारात्मक फैसला लिया है।
उद्योग जगत के लिए भी राहत 13 नियमों से खत्म हुई जेल की सजा
किसानों के बाद अब योगी सरकार ने व्यापारियों और उद्यमियों के लिए भी बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने “उत्तर प्रदेश सुगम व्यापार (प्रावधानों का संशोधन) अध्यादेश-2025” को मंजूरी दी। इस अध्यादेश के तहत राज्य में लागू 13 प्रमुख औद्योगिक और व्यापारिक कानूनों से करीब 99 प्रतिशत आपराधिक प्रावधान हटा दिए गए हैं। अब अधिकांश मामलों में जेल भेजने की बजाय आर्थिक दंड या प्रशासनिक कार्रवाई की व्यवस्था होगी।

Post a Comment

0 Comments