चलती कार पर बदमाश की ने फायरिंग, फिर बनाई रील — लिखा ‘अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है’!


लखनऊ । राजधानी के शहीद पथ पर मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बदमाश ने चलती कार पर फायरिंग कर दी। घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी बताई जा रही है। गोलीबारी में कार सवार युवक बाल-बाल बच गया, जबकि गोलियां उसकी गाड़ी के दरवाजे और शीशे में जा लगीं।
आरोपी की पहचान रितिक पोखाल उर्फ भोला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की और लिखा — “अभी तो ट्रेलर था, फिल्म बाकी है।” इस पोस्ट के बाद पीड़ित और उसके परिवार में डर का माहौल है।
पीड़ित युवक ने बताया कि रितिक पहले भी धमकियां दे चुका है और दीपावली के दिन घर के बाहर तोड़फोड़ की थी। उसके खिलाफ रंगदारी, मारपीट, धमकी और तोड़फोड़ जैसे कई गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खोखे बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रितिक सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रीलें बनाता और दबंगई दिखाता था। पुलिस अब उसके अकाउंट की निगरानी कर रही है और डिजिटल साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। एडीसीपी दक्षिण लखनऊ ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा — “कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” इस वारदात के बाद से शहीद पथ इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय रहते एक्शन नहीं लिया होता, तो बड़ी घटना हो सकती थी।

Post a Comment

0 Comments