करवा चौथ: पत्नी को पड़ोसी संग किया विदा...4 साल पहले हुई थी शादी!


लखनऊ। प्रदेश के अमेठी में करवा चौथ के दिन एक पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ भेज दिया। पति का आरोप है कि पत्नी का 3 सालों से प्रेमी के साथ संबंध है पति के लाख समझाने के बाद भी प्रेमी से रिश्ता तोड़ने के लिए उसकी पत्नी राजी नहीं हो रही है। जब पति पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो मामला तूल पकड़ गया। इस दौरान पत्नी ने भी पति और पुलिस के सामने साफ कर दिया कि वह पति से रिश्ता खत्म करना चाहती है और अपने प्रेमी के साथ जाने को तैयार है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के जामों थाना क्षेत्र के टिकरा गांव का है। अमरजीत की शादी चार साल पहले आरती के साथ हुई थी। साल भर रिश्ता किसी तरह चला लेकिन एक साल बाद उनकी पत्नी आरती पड़ोस के रहने वाले राजन को दिल दे बैठी। दोनों में इश्क हो गया। आरती धीरे-धीरे अपने पति के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगी। जिसके बाद पति को शक हुआ और पति ने उसका मोबाइल देखा। महिला पड़ोस के रहने वाले राजन से आए दिन बात करती थी।
पति ने लाख समझाया लेकिन पत्नी नहीं मानी। पति ने एक और कोशिश की और पत्नी को लेकर बाहर प्रदेश कमाने चला गया। पत्नी आरती वहां से लड़ाई-झगड़ा करके गांव वापस आ गई। वापस आकर वह अपने प्रेमी के साथ फिर से इश्क लड़ाने लगी। करवा चौथ के दिन तो हद ही हो गई जब पति ने महिला को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। पत्नी की शिकायत लेकर पति थाने पहुंच गया जहां पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को भी थाने बुला लिया। सभी की बात सुनने के बाद जब महिला से पूछा गया तो उसने दो टूक कहा कि वह अपने पति के साथ रहने के लिए राजी नहीं है। उसने साफ किया कि वह अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती है।
पति अमरजीत ने थाने में ही पुलिस के सामने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ विदा कर दिया। अमरजीत ने बताया कि जिसको जहां खुशी मिले जा सकता है। तीन सालों से समझा रहे हैं लेकिन मान नहीं रही थी। इसलिए पुलिस के सामने उसके प्रेमी के साथ भेज दिया है। पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं जब साथ नहीं रहना है तो कोई कुछ भी कहे कोई फर्क नहीं पड़ता। पत्नी आरती बताती है कि हमारे पति हमको घर में शराब बनाने का लिए प्रताड़ित करते थे और घर में गंजा पीकर आते है और मारपीट करते हैं। महिला ने कहा कि वह अब तंग आ गई है।

Post a Comment

0 Comments