आजमगढ़। शहर के ब्रह्मस्थान स्थित शिवा हास्पिटल के पास शुक्रवार को अन्नपूर्णा रसोई रेस्टोरेट कैफै व भोजनालय का शुभारंभ रेस्टोरेट के मालिक बेचू मौर्य और उनकी पत्नी गीता मौर्या ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान अन्नपूर्णा रसोई रेस्टोरेट कैफै व भोजनालय के प्रोपराइटर राहुल मौर्य, डायरेक्टर अभिषेक मौर्य, रवि मौर्य, विकेश यादव, राम आशीष प्रजापति, सूरज राय, डा.पवन मौर्य, जितेंद्र मौर्य, प्रिंस सिंह, अभिषेक यादव, रितेश मौर्य, मनीष मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। डायरेक्टर अभिषेक मौर्य ने बताया कि शहर का ऐसा रेस्टोरेंट है। जहां इंडियन, साउथ इंडियन के लजीज व्यंजनों के साथ-साथ चाइनिज व स्पेशल छोले-बटुरे सहित ग्राहकों के मनपसंद चीजें उपलब्ध होंगे। इसके साथ थाली सिस्टम भी उपलब्ध है जिसमें 4 रोटी, सिचनली ग्रेवी सब्जी, भुजिया सब्जी, दाल चालव, सलाद, अचार व खीर/दही उपलब्ध होगा जिसकी कीमत मात्र 80 रूपये है और स्पेशल थाली 120 रूपये में जिसमें चार बटर रोटी, मटर पनीर सब्जी, भुजिया सब्जी, दाल चालव, सलाद के साथ आचार घी व खीर भी होंगे। उन्होंने एक बार अपने रसोई का स्वाद चखने का आग्रह किया है।

0 Comments