उप्र पुलिस की बबर्रता: पहले पीटा फिर महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटा...एएसपी ने कहां जांच के बाद होगी कार्रवाई


बिजनौर। वो चीखती रही, चिल्लाती रही, गुहार लगाती रही, लेकिन खाकी वर्दी में पहुंचे चेहरों को तनिक भी दया नहीं आई, पहले घर के मर्दों को पीटा फिर महिलाओं को बाल पकड़ गली में घसीटा। पुलिस की बर्बरता का ये पूरा घटनाक्रम प्रदेश के बिजनौर से सामने आया है। मामले का वीडियो वायरल हो चुका है। वीडियो में पुलिस के दारोगा और सिपाही एक महिला के बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जाते नजर आ रहे हैं। साथ ही पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप भी महिलाएं लगा रही हैं। वीडियो वायरल होने पर एएसपी गौतम राय ने कहा कि जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, मामला बिजनौर के दारानगर गंज का है। यहां दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. इसके बाद एक पक्ष के मनोज और कुलदीप पुलिस को लेकर शिवम के घर में घुस गए और वहां तोड़फोड़ करते हुए मौजूद लोगों को मारने-पीटने लगे। पुलिस ने शिवम को पकड़ लिया और साथ में ले जाने लगी। इस पर शिवम की बहन काजल और मां गीता ने विरोध किया तो बिजनौर पुलिस ने काजल और गीता को ही पीटना शुरू कर दिया। दारोगा ने गीता के बाल पकड़कर खींचते हुए ले जाने की कोशिश की, जिसका वीडियो पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बना लिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस की इस बर्बरता का विरोध भी किया।
पुलिस ने शिवम को पकड़कर बिजनौर कोतवाली के लॉकअप में बंद कर दिया। वहीं, भाई को छुड़ाने के लिए बहन काजल और मां गीता थाने के बाहर खड़ी हैं और इंसाफ की गुहार लगा रही हैं। काजल का कहना है कि दो पक्षों में लड़ाई हुई थी, लेकिन उनका उससे कोई मतलब नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेरा भाई बीमार था, तीन-चार घंटे से दवा खाकर सोया हुआ था। हमारे घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की गई और हमें मारा भी गया।’ पूरे मामले में पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ की गई बदसलूकी पर एएसपी गौतम राय ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments