कुत्तों को बिस्किट खिलाने में देरी करना पड़ा भारी...बुजुर्ग को चारपाई से घसीट ले गए एक दर्जन आवारा कुत्ते... इलाज के दौरान...!


लखनऊ। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र की सिधियावां ग्राम पंचायत के मंजरे मेहदियां में रविवार भोर एक आवारा कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग दयाराम (70) पर हमला कर दिया। कुत्ते उनको चारपाई से घसीट कर सड़क के पार तक ले गए। सोमवार को बुजुर्ग ने लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों के अनुसार दयाराम अपने पुत्र और पुत्री के साथ खेत में बने घर में अकेले रहते थे। रविवार सुबह पुत्र किसी काम से चले गए थे। बुजुर्ग घर के पास ही वारपाइई पर सो रहे थे। घर में सिर्फ पुत्री मौजूद थी। करीब छह बजे झुंड में आए एक दर्जन से अधिक कुत्तों ने सोते हुए दयाराम पर हमला कर दिया और उन्हें चारपाई से खींचकर सड़क के दूसरी ओर खेत तक ले गए। कुत्तों ने उनको जमकर नोंचा। वहां से गुजर रहे गांव के पुत्तीलाल की गुहार पर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुत्तों को खदेड़ कर भगाया। ग्राम प्रधान के पति विक्रम सिंह ने बताया कि गंभीर चोट के कारण दयाराम को लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र निर्मल ने बताया कि लखनऊ में ही शव का पोस्टमार्टम किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि दयाराम रोज सुबह-शाम झुंड में आए कुत्तों को बिस्किट खिलाते थे। रविवार सुबह बिस्किट खिलाने में देरी हो गई। कुछ देर तक कुत्ते इधर-उधर घूमते रहे और फिर अचानक हमला कर दिया। ग्रामीणों का मानना है कि कुत्तों ने भोजन में देरी होने पर हमला किया। इसे लेकर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से लैस होकर गांव से कुत्तों को भगाना शुरू कर दिया।

Post a Comment

0 Comments