आजमगढ़। सात वर्षीय मासूम शाजेब की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सिधारी और मुबारकपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार शाम खेमऊपुर डेंटल कॉलेज के पास हुई मुठभेड़ में दो आरोपियों को गोली लगने के बाद घायल कर गिरफ्तार कर लिया। 24 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे शाजेब लापता हुआ। देर रात पिता साहेबे आलम ने थाना सिधारी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मुकदमा अपराध संख्या 437/25 धारा 137(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर खोजबीन शुरू हुई। 25 सितंबर की सुबह परिजनों को फिरौती कॉल आने की सूचना मिली। कुछ ही देर बाद मासूम का शव पड़ोस के घर से बरामद हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित कर दीं। परिजनों ने दो आरोपियों शैलेन्द्र कुमार निगम उर्फ मंटू और राजा निगम पुत्र राजू निगम निवासी सिधारी, थाना सिधारी को नामजद किया। हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और व्यावसायिक विवाद कारण बताए गए।
25 सितंबर की शाम 6.55 बजे थाना सिधारी क्षेत्र के इटौरा से आगे डेंटल कॉलेज के बगल वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। शैलेन्द्र कुमार निगम उर्फ मंटू को दो गोली लगी। राजा निगम को एक गोली लगी। दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 अदद तमंचा .315 बोर, 03 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, 03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद किए। फील्ड यूनिट द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन, इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अदालत में त्वरित पैरवी के माध्यम से सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशिमौली पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक सिधारी हिमेन्द्र कुमार सिंह व टीम व उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा व टीम शामिल रही।
0 Comments