अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला...कार्यक्रम के दौरान युवक ने पीछे से आकर जड़ा तमाचा..और फिर!


रायबरेली। अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला हुआ है। यह हमला रायबरेली में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। स्वामी प्रसाद मौर्या वहां एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने रायबरेली पहुंचे थे। आरोपी युवक ने पीछे से आकर तमाचा जड़ दिया। मौके पर मौजूद स्वामी के समर्थकों ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने पहले युवक को पीटा फिर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहपुर जा रहे थे। उनका स्वागत करने के लिए रायबरेली में बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हुए थे। गाड़ी से उतरने के बाद जैसे ही समर्थकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को फूल की माला पहनानी शुरू की, तभी समर्थक के भेष में हमलावर ने माला पहनाने के बहाने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला कर दिया है। हमलावर ने पीछे से हमला किया है। इस हमले का वीडियो भी सामने आ गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमला करने के बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर कुटाई कर दी है।
वहीं हमले के बाद पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि करनी सेना के नाम पर कुछ कीड़े-मकौड़े योगी सरकार के कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। योगी सरकार गूंगी, बहरी और अंधी बनकर तमाशा देख रही है। ये पूरा वाक्या पुलिस की मौजूदगी में हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुंडे, माफिया के हौसले कितने बुलंद है। गुंडे और माफियाओं को पुलिस का भी डर नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बयान में कहा कि योगी जी बिरादरी से उनका ताल्लुख है, इसलिए ऐसे गुंडे-माफिया के खिलाफ योगी सरकार भी मौन है। ठाकुर होने के नाते उन्हें लाइसेंस मिला है कि जैसे चाहो वैसे कानून तोड़ो। यूपी में गुंडाराज और जंगलराज है।

Post a Comment

0 Comments