उप्र विधानसभा में मॉनसून सत्र से पहले पोस्टर वार...सपा के पीडीए पाठशाला पर हमलावर हुई भाजपा!


लखनऊ। यूपी विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में चर्चा का एक और रिकॉर्ड बनेगा। सदन में 13 अगस्त की सुबह 11 बजे विकसित भारत, विकसित यूपी विजन डॉक्घ्युमेंट 2047 पर लगातार 24 घंटे की चर्चा होगी। इसमें सरकार विभागवार उपलब्धियां और विजन रखेगी, जबकि विपक्ष के सवाल और सुझाव भी आएंगे। सत्र में बांके बिहारी कॉघ्रिडोर आर्डिनेंस और उच्च शिक्षा व अन्य विभागों से जुड़े अहम विधेयक भी पास करवाने की तैयारी है। मॉनसून सत्र का अभी जो कार्यक्रम तय किया गया है उसके अनुसार 14 अगस्त तक सत्र चलेगा। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में इसके स्वरूप पर चर्चा हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में सकारात्मक माहौल में चर्चा हो। विजन डॉक्यूमेंट किसी पार्टी विशेष का नहीं बल्कि राज्य का एजेंडा है। इसे हम तीन महीनें में तैयार करेंगे। इसे बाद यूपी में प्रतिबद्धता से लागू करेंगे।
सपा के पीडीए पाठशाला पर हमलावर हुई भाजपा। भाजपा एमएलसी व प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने लगाया पोस्टर। पीडीए पाठशाला में ए फॉर अखिलेश व डी फॉर डिम्पल पढ़ाने पर माफ़ी मांगने को कहा। पोस्टर में लिखा सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच। प्रदेश का कौन अभिभावक अपने बच्चों को यह पढ़ाना चाहता है। उन्होंने पोस्टर में लिखा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को माफ़ी मांगनी चाहिए।
मॉनसून सत्र की कार्यवाही में छह महत्वपूर्ण अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इनमें उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी मंदिर न्यास अध्यादेश, 2025 वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन और संरक्षण के लिए न्यास की स्थापना, उत्तर प्रदेश निरसन अध्यादेश 2025 पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को निरस्त करने की प्रक्रिया, उत्तर प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (संशोधन) अध्यादेश 2025 में भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए संशोधन, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश 2025 और द्वितीय संशोधन अध्यादेश 2025 निजी विश्वविद्यालयों के नियमन और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश, 2025, शामिल हैं।
सर्वदलीय बैठक पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 18वीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में सदस्य सकारात्मक सोच के साथ हिस्सा ले रहे हैं। विधायकों की चर्चा और रुचि राज्य के विकास एवं कल्याण से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है। हमने सभी पार्टियों से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की। उम्मीद है कि हमें सदन में सभी दलों के अपेक्षित सहयोग मिलेगा। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि श्विजन डॉक्यूमेंटश् पर व्यापक चर्चा के लिए सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। 15-16 अगस्त की छुट्टियों के बाद सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने का सुझाव है, ताकि सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका मिले। 25 करोड़ की आबादी का प्रतिनिधित्व तभी संभव है, जब सभी विधायकों के सुझाव इस दस्तावेज में शामिल हों। आराधना मिश्रा ने प्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर भी गहरी चिंता व्यक्त की।
सदन में ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ पर विजन डॉक्यूमेंट रखा जाना है। उस पर 24 घंटे चर्चा होनी है। सीएम योगी आदित्घ्यनाथ ने कहा कि इस पर भी सभी मंत्री और विधायक ठीक से अपनी बात रखें। बताएं कि कैसे, भाजपा सरकार में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है विपक्ष इस चर्चा में बाधा डालने की कोशिश करे और वॉक आउट भी कर सकता है। फिर भी हमें अपनी बात रखनी है। सीएम ने रविवार को ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ शीर्षक से छपी एक किताब का विमोचन भी किया। सभी विधायकों को यह किताब बांटी गई। इसमें 1950 से लेकर अब तक प्रदेश की की यात्रा को विस्तार से लिखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे पढ़ें। इसमें आंकड़े और अन्य काम की जानकारी मिल सकती है। वह चर्चा में काम आएगी
सीएम योगी ने रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में सभी सदस्यों को इस बाबत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री और विधायक विपक्ष के संभावित सवालों के जवाब के लिए पूरी तैयारी से आएं। उन्होंने संभावित मुद्दों पर भी चर्चा की, जिनको लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। मॉनसून सत्र की तैयारी के लिए रविवार को सीएम की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक हुई। इसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। खासतौर से बेसिक स्कूलों की स्थिति, उनकी पेयरिंग के मुद्दे को विपक्ष उठाएगा। खाद, बिजली और किसानों के मुद्दे भी विपक्ष उठा सकता है। ऐसे ही संभावित मुद्दों पर अपनी बात ठीक से रखें। इसके लिए पूरी तैयारी से सदन में आएं

Post a Comment

0 Comments