युवती को पटक कर उसके ऊपर चढ़ा, फिर सबके सामने कर दी सारी हदें पार...वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचा!


आजमगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के गोडहरा बाजार में दिनदहाड़े एक युवती के साथ हुई अश्लील छेड़खानी की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाजार में मौजूद भारी भीड़ के बीच आरोपी ने युवती के साथ बदसलूकी की, उसे जमीन पर गिराया और जबरदस्ती करने की कोशिश की। अफसोस की बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे। हालांकि पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है, जिसका मानसिक संतुलन कोरोना संक्रमण काल के बाद से बिगड़ चुका है। आरोपी की पहचान कर ली गई है, जो जौनपुर जिले के देवकलापुर का निवासी है। वीडियो में यह भी देखा गया कि आरोपी ने लगातार युवती को श्बैड टचश् किया और अश्लील हरकतें की, जबकि युवती बार-बार खुद को बचाने का प्रयास करती रही। वह थककर रोने लगी तो यह देख कुछ स्थानीय लोग आगे बढ़े और आरोपी की पिटाई कर उसे भगाया, लेकिन तब तक आरोपी काफी कुछ कर चुका था। इस शर्मनाक घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस की तरफ से न तो कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है, न ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। अब जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तब पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments